सेल्फी फ्लैश और 18:9 के डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Huawei Enjoy 8e Youth
इसमें बेहतरीन सेल्फी कैमरा दिया गया है तो इंटेलीजेंट सॉफ्ट एलईडी लाइट के साथ आता है. इसकी मदद से कम लाइट में भी तस्वीरें ली जा सकेंगी.
नई दिल्लीः हुआवे ने अपनी बजट-रेंज सीरीज का स्मार्टफोन एंजॉय 8 सीरीज का नया स्मार्टफोन एंजॉय 8e यूथ लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन चीन के बाजारों में उतारा गया है और 799 (लगभग 8,400 रुपये) रखी गई है. ये स्मार्टफोन तीन कलर ब्लैक , ब्लू और गोल्ड के साथ बाजार में उपलब्ध होगा. इसके प्री-ऑर्डर शुरु हो चुके हैं और 1 जून से इसकी शिंपिंग भी शुरु हो जाएगी.
Huawei Enjoy 8e Youth के फीचर्स और ,स्पेसिकेशन
हुआवे का का ये स्मार्टफोन यंगस्टर्स की जरुरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें बेहतरीन सेल्फी कैमरा दिया गया है तो इंटेलीजेंट सॉफ्ट एलईडी लाइट के साथ आता है. इसकी मदद से कम लाइट में भी तस्वीरें ली जा सकेंगी. साथ ही इस स्मार्टफोन के साथ एक खास फीचर जो कंपनी ने दिया है वो ये है कि बस तीन उँगली को डिस्पले पर फेर कर स्क्रीनशॉप लिया जा सकेगा.
अब एंजॉय 8e यूथ के स्पेसिफिकेशन पर आते हैं. इस स्मार्टफोन में 5.45 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 720x1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इसके LCD डिस्प्ले की डेन्सिटी 295ppi है जो 18:9 के एस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. प्रोसेसर के लिहाज से इसमें क्वार्ड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 2 जीबी की रैम की गई है.
फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो डुअल टोन एलईडी के सात आता है वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जो सॉफ्ट लाइट एलईडी के साथ आता है. 32 जीबी की स्टोरेज वाले इस फोन की मैमोरी 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G एलटीई, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी जैसे विकल्प दिए गए हैँ. इसे पावर देने के लिए 3020mAh की बैटरी दी गई है.
No comments:
Post a Comment