Block बग पर व्हाट्सएप का आया बयान, कहा- नए अपडेट से दूर करेंगे यूजर्स की परेशानी - Gadgets News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 26, 2018

Block बग पर व्हाट्सएप का आया बयान, कहा- नए अपडेट से दूर करेंगे यूजर्स की परेशानी

Block बग पर व्हाट्सएप का आया बयान, कहा- नए अपडेट से दूर करेंगे यूजर्स की परेशानी

ट्सएप को लेकर नया और चौंका देने वाला बग (टेक्नीकल खामी) सामने आया है. इस बग की वजह से अगर ब्लॉक किए गए नंबर से भी यूजर को मैसेज मिल रहे हैं.


WhatsApp blocked bug says will fix it in next update
नई दिल्ली: हाल ही व्हॉट्सएप को लेकर नया और चौंका देने वाला बग (टेक्नीकल खामी) सामने आया है. इस बग की वजह से अगर ब्लॉक किए गए नंबर से भी यूजर को मैसेज मिल रहे हैं. यानी आपने किसी व्यक्ति को या फिर किसी व्यक्ति ने आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर रखा है तो फिर भी आप उसे या फिर वो आपको मैसेज भेज सकता है. जिसका मतलब ये हुआ कि व्हॉट्सएप का ब्लाकिंग फीचर काम नहीं कर रहा है. अब इस बग को लेकर व्हाट्सएप ने अपनी चु्प्पी तोड़ी है. व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स की परेशानी जल्द खत्म करने को कहा है.

व्हाट्सएप ने क्या कहा?

Express.co.uk से इस बग पर बात करते हुए व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने कहा, '' हमें इस बग की जानकारी है, ब्लॉक कॉन्टेक्ट को लेकर एक खास परेशानी सामने आ रही है और हम इसे दूर करने के लिए काम कर रहे हैं. ये बग जल्द खत्म हो जाएगा और इसके लिए यूजर्स को एक सॉफ्टवेयर अपडेट जारी की जाएगी जिससे से बग फिक्स किया जा सके.''

हालांकि ये नया अपडेट कब तक यूजर्स को मिलेगा इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. खासकर व्हाट्सएप बीटा यूजर्स के सामने ये बड़ी परेशानी आ रही है. उन्हें ब्लॉक नंबर से मैसेज मिल रहे हैं.

खुद दूर करें ये बग

अगर यूजर चाहें तो अपने ब्लॉक फीचर को अस्थाई तौर पर खुद ठीक कर सकते हैं. बस यूजर को अपने ब्लॉक कॉंटेक्ट को पहले अनब्लॉक करना होगा और फिर उसके बाद ब्लॉक करना होगा जिसके बाद ब्लॉक किया हुआ कॉंटेक्ट मैसेज नहीं भेज पाएगा.

वहीं अगर आप अपने व्हॉट्सएप में देख पा रहे होंगे तो आपको पता चलेगा कि मैसेज के अलावा यूजर्स एक दूसरे का स्टेटस और प्रोफाइल भी देख सकते हैं. बग को एंड्रॉयड और iOS दोनों वर्जन पर देखा गया है.

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही व्हॉट्सएप नया फीचर लेकर आया है जिसमें व्हॉट्सएप ग्रुप के लिए वीडियो कॉल फीचर की सुविधा है. व्हॉट्सएप ने अपने इस फीचर में पांच नए बदलाव किए हैं जिसमें डिस्क्रिप्शन, एडमिन कंट्रोल्स, ग्रुप कैच-अप, पार्टिसिपेंट सर्च और एडमिन पर्मिशन जैसे फीचर्स शामिल हैं.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages