इन डिवाइस पर काम करना बंद कर देगा WhatsApp, ये है पूरी लिस्ट - Gadgets News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 21, 2018

इन डिवाइस पर काम करना बंद कर देगा WhatsApp, ये है पूरी लिस्ट

इन डिवाइस पर काम करना बंद कर देगा WhatsApp, ये है पूरी लिस्ट

व्हॉट्सएप विंडोज 8.0 से भी अपना सपोर्ट वापस ले लेगा. इस लिस्ट में आईफोन 3GS/iOS 6 तो वहीं नोकिया सिंबियन एस60.


WhatsApp to end support for these platforms soon: Here’s the full list
नई दिल्ली: व्हॉट्सएप कुछ एंड्रॉयड और iOS के डिवाइस पर काम करना बंद कर देगा. फेसबुक अधिकृत कंपनी ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है कि वो कुछ पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर सपोर्ट को खत्म कर रहा है जिसमें नोकिया सिंबियन एस60 और अधिक डिवाइस शामिल हैं. व्हॉट्सएप यूजर्स पुराने ओएस पर अपने अकाउंट को नहीं चला पाएंगे और न ही कोई नया अकाउंट बना पाएंगे. बता दें कि यूजर्स के पास अपने चैट को किसी प्लेटफॉर्म के जरिए शिफ्ट करने का ऑप्शन जरूर मिलेगा. इसके लिए उन्हें एक चैट हिस्ट्री को एक ईमेल के साथ भेजना होगा.

व्हॉट्सएप जिन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करना बंद कर देगा वो कुछ इस प्रकार हैं. एंड्रॉयड वर्जन 2.3.3 से पुराने वर्जन पर व्हॉट्सएप काम नहीं करेगा. यूजर्स इस वर्जन पर नया अकाउंट भी नहीं बना पाएंगे. वहीं एप 2.1 एंड्रॉयड को भी सपोर्ट नहीं करेगा. व्हॉट्सएप विंडोज 8.0 से भी अपना सपोर्ट वापस ले लेगा. इस लिस्ट में आईफोन 3GS/iOS 6 तो वहीं नोकिया सिंबियन एस60.

व्हॉट्सएप ब्लैकबेरी OS और ब्लैकबेरी 10 पर भी अपना सपोर्ट खत्म कर रहा है. बता दें कि ब्लैकबेरी पहले ही ऐलान कर चुका है कि वो किसी प्रकार का फोन नहीं बनाएगा. तो वहीं ब्लैकबेरी 10 और ब्लैकबेरी ओएस को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है. हालांकि नए ब्लैकबेरी फोन टीसीएल की मदद से बनाए जा रहे हैं.

व्हॉट्सएप ने कहा है कि कुछ पुराने OS सिस्टम पर कुछ फंक्शन अचानक कभी भी बंद हो सकता है. हालांकि नोकिया एस40 व्हॉट्सएप को 31 दिसंबर 2018 तक सपोर्ट करता रहेगा. वहीं एंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 और उससे पुराने 1 फरवरी 2020 तक काम करते रहेंगे. एपल iOS 7 और उसके पुराने वर्जन 1 फरवरी 2020 तक काम करेंगे.

व्हॉट्सएप ने उन लोगों को अपग्रेड करने को कहा है जिनके पास पुराने वर्जन है. यूजर्स एंड्रॉड डिवाइस OS 4.0 या उससे उपर अपग्रेड कर सकते हैं. अपग्रेड करने के बाद यूजर्स व्हॉट्सएप को इंस्टॉल कर अपने फोन नंबर को वेरिफाई कर सकते हैं. बता दें यूजर्स एक बार सिर्फ एक ही नबंर से व्हॉट्सएप को एक्टिवेट कर सकते हैं.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages