Instagram ने लॉन्च किया IGTV, यूजर्स अब देख सकेंगे लंबा वीडियो, Youtube को मिलेगा टक्कर - Gadgets News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 21, 2018

Instagram ने लॉन्च किया IGTV, यूजर्स अब देख सकेंगे लंबा वीडियो, Youtube को मिलेगा टक्कर

Instagram ने लॉन्च किया IGTV, यूजर्स अब देख सकेंगे लंबा वीडियो, Youtube को मिलेगा टक्कर

कंपनी ने कार्यक्रम में यह भी घोषणा की कि इंस्टाग्राम ने 1 बिलियन एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है.


Instagram launches IGTV, a standalone app for long-form videos
नई दिल्ली: इंस्टाग्राम एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो पहले सिर्फ फोटो को लेकर चर्चा में था लेकिन अब ये एप वीडियो को लेकर भी खूब सुर्खियों में है. बता दें कि इंस्टाग्राम के स्टोरिज में आप सिर्फ 30 सेकेंड का वीडियो डाल सकते हैं तो वहीं इंस्टाग्राम के अपने अकाउंट में आप 1 मिनट का वीडियो डाल सकते हैं तो वहीं किसी वीडियो को भी सिर्फ 1 मिनट तक ही देख सकते थे. यूजर्स इस चीज को लेकर काफी बार इंस्टाग्राम को शिकायत कर चुके हैं जिसे देखते हुए आखिरकार इंस्टाग्राम ने वीडियो को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है.

इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया IGTV

इंस्टाग्राम ने अपना नया एप आईजीटीवी लॉन्च कर दिया है. जो सीधे अब यूट्यूब को टक्कर देगा. एप को सैन फ्रांसिस्को में आयोजित एक कार्यक्रम में लॉन्च किया गया. इसके अलावा कंपनी ने कार्यक्रम में यह भी घोषणा की कि इंस्टाग्राम ने 1 बिलियन एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है.

क्या है IGTV?

IGTV एप की मदद से यूजर्स ने जिन लोगों को आपने फॉलो किया होगा उनकी वर्टिकल वीडियोज अपने आप प्ले हो जाएंगी. यह एप एंड्रॉयड और iOS पर उपलब्ध है. कंपनी ने बताया कि इस एप को ऐसे बनाया गया है जिससे फोन पर वीडियो को आसानी से ढूंढा और प्ले किया जा सके.

IGTV एप में यूट्यूब की तरह एड नहीं होगा लेकिन कंपनी ने ये जरूर साफ कर दिया है कि आनेवाले समय में वीडियो पर एड जरूर आएंगे. इंस्टाग्राम के सीईओ केविन सिस्ट्रोम ने इवेंट में कहा कि, ये एप सीधे यूट्यूब और स्नैपचैट को टक्कर देगा. हमारा टारगेट दुनिया के सारे युवाओ को अपनी तरफ खींचना है.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages