सैमसंग अपने यूजर्स को दे सकता है बड़ा तोहफा, ला सकता है फोन के पीछे वाले हिस्से पर भी स्क्रीन - Gadgets News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 23, 2018

सैमसंग अपने यूजर्स को दे सकता है बड़ा तोहफा, ला सकता है फोन के पीछे वाले हिस्से पर भी स्क्रीन

सैमसंग अपने यूजर्स को दे सकता है बड़ा तोहफा, ला सकता है फोन के पीछे वाले हिस्से पर भी स्क्रीन

फोन के दोनों हिस्से पर स्क्रीन का आइडिया कोई नया नहीं है इससे पहले ऐसा एलजी कर चुका है जो कई सालों से सेकेंड्री टिकर डिस्प्ले दे रहा है.


Samsung may be working on a smartphone with a secondary screen at the back
नई दिल्ली: सैमसंग ने पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया है कि वो एक ऐसा फोन बनाने जा रहा है जो मुड़ सकता है और जिसे फोल्डेबल फोन के नाम से जाना जाएगा. सैमसंग की तरफ से हम काफी लीक्स सुन चुके हैं. लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है की आनेवाले समय में कंपनी एक ऐसा स्मार्टफोन बनाने जा रही है जिसमें डुअल डिस्प्ले होगा. यानी की फोन के दोनों हिस्सों पर स्क्रीन होगा. इसका खुलासा पेटेंट के जरिए किया गया है.

पेटेंट को मोबिलकोपेन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया. स्मार्टफोन के फ्रंट में बेजेल लेस डिस्प्ले हो सकता है. ऐसा फीचर हम पहले आईफोन X में देख चुके हैं. फोन की सबसे खास बात ये है कि बैक हॉल्फ को एक और सेक्शन के जरिए लिया गया है जिसमें सेकेंड स्क्रीन को डाला गया है. रियर कैमरा और फ्लैश सेटअप को टॉप लेफ्ट कॉर्नर में डाला गया है.

फोन के दोनों हिस्से पर स्क्रीन का आइडिया कोई नया नहीं है इससे पहले ऐसा एलजी कर चुका है जो कई सालों से सेकेंड्री टिकर डिस्प्ले दे रहा है. Meizu ने भी अपने स्मार्टफोन प्रो7 में कुछ इसी तरह का फीचर दिया था. हालांकि सैमसंग ने इसके बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा है लेकिन स्मार्टफोन के इतिहास को देखते हुए ऐसा लग रहा है ये पहली बार होगा.

पेटेंट इमेज में एक और चीज देखा गया कि जिसमें 3.5mm का जैक सपोर्ट नहीं दिया गया है. फोन में सिंगल यूएसबी टाइप सी पोर्ट की सुविधा दी जा सकती है.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages