नॉच डिजाइन और 19:9 डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ वीवो Y81
वीवो Y81 में 3260mAh की बैटरी दी गई है. वहीं फोन फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर के साथ भी आ सकता है.

नई दिल्ली: वियतनाम में वीवो ने अपने अगला स्मार्टफोन वीवो Y81 को लॉन्च कर दिया गया है. स्मार्टफोन में डिस्प्ले पर नॉच की सुविधा दी गई है. फोन के स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. वीवो Y81 FTP शॉप के जरिए ऑनलाइन खरीदा जा सकता है तो वहीं ये फोन ऑफलाइन भी मौजूद होगा.
स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.22 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जो नॉच के साथ आएगा. वीवो Y81 में पतले बेजेल्स है और डिस्प्ले के नीचे चिन है. फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन की सुविधा दी गई है. फनटच ओएस 4.0 और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करने वाले इस फोन में मीडियाटेक MT6762 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 3 जीबी का रैम दिया गया है. 32 जीबी के इंटरनल मेमोरी के साथ फोन के मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. वीवो Y81 में 3260mAh की बैटरी दी गई है. वहीं फोन फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर के साथ भी आ सकता है.
फोन के फ्रंट कैमरे में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जो एलईडी फ्लैश को सपोर्ट करता है. फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कनेक्टिवीटि की बात करें तो फोन में 4 जी LTE सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, सिंगल बैंड वाइफाई 802.11, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.55mm का जैक दिया गया है. फोन दो कलर वेरिएंट में आएगा जो काला और लाल है.
No comments:
Post a Comment