Asus ने लॉन्च किया 8 GB RAM वाला स्मार्टफोन, ये हैं फोन के स्पेसिफिकेशन - Gadgets News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 17, 2018

Asus ने लॉन्च किया 8 GB RAM वाला स्मार्टफोन, ये हैं फोन के स्पेसिफिकेशन

Asus ने लॉन्च किया 8 GB RAM वाला स्मार्टफोन, ये हैं फोन के स्पेसिफिकेशन

कंपनी ताइवान के मार्केट में ये फोन 22,700 रूपये की कीमत पर बेच रहा है.


asus zenfone ares launched price specifications asus
नई दिल्ली: ताइवान की कंपनी Asus ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. फोन का स्पेसिफिकेशन पिछले साल लॉन्च हुए जेनफेन एआर की तरह ही है. फोन में कुछ ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं जिससे यूजर्स ऑग्मेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रिएलटी को एक्सपीरियंस कर सकते हैं. फोन में सोनिकमास्टर 3.0 ऑडियो 384 kHz ऑडियो डिकोडर का इस्तेमाल किया गया है जो DTS हेडफोन के 7.1 चैनल को सपोर्ट करता है. आपको बता दें कि कंपनी ताइवान के मार्केट में ये फोन 22,700 रूपये की कीमत पर बेच रहा है. वहीं इससे पहले वाले वर्जन यानी की जेनफोन एआर को भारत में पिछले साल 49,999 रूपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था.

स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन की स्क्रीन 5.7 इंच की है जिसका एस्पेक्ट रेशियो 16:9 का है. फोन में स्नैपड्रैगन का 821 चिप सेट दिया गया है. यह 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल मेमरी के साथ आता है. कैमरे की अगर बात करें तो फोन में हाइ रेजॉलूशन पिक्सल मास्टर 3.0 लेंस के साथ 23 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन एंड्रॉयड के नूगा वर्जन पर चलता है.

स्मार्टफोन में 4जी LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूछ v4.2, जीपीएस /ए-जीपीएस, यूएसबी टीइप सी और 3.55mm का हेडफोन जैक दिया गया है. होमबटन के अंदर फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है. जबकि फोन की बैटरी 3300mAh की दी गई है.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages