साल 2018 में स्मार्टफोन की सेल्स में FLIPKART रहा नंबर 1, AMAZON को मिला दूसरा स्थान - Gadgets News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 17, 2018

साल 2018 में स्मार्टफोन की सेल्स में FLIPKART रहा नंबर 1, AMAZON को मिला दूसरा स्थान

साल 2018 में स्मार्टफोन की सेल्स में FLIPKART रहा नंबर 1, AMAZON को मिला दूसरा स्थान

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अगर स्मार्टफोन की बात करें तो 57 प्रतिशत शेयर के साथ स्मार्टफोन मार्केट में शाओमी पहले स्थान पर है. तो वहीं 14 प्रतिशत के साथ सैमसंग दूसरे नबंर पर जिसके बाद हुवावे है जो 8 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर है.


Flipkart most effective for smartphone sales, Amazon second: Counterpoint
नई दिल्ली: काउंटरप्वाइंट के Q1 2018 की रिपोर्ट के अनुसार फ्लिपकार्ट इस साल ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन की सेल में पहले स्थान पर है. रिपोर्ट के अनुसार ये पाया गया है कि इस दौरान सिर्फ 38 प्रतिशत सेल स्मार्टफोन के जरिए हुआ. आपको बता दें कि भारत के ऑनलाइन स्मार्टफोन सेगमेंट में हर साल 4 प्रतिशत का ग्रोथ देखा गया है जो अब और बढ़ रहा है.

फ्लिपकार्ट 54% के साथ पहले पायदान पर

ई कॉमर्स वेबसाइट की अगर तुलना करें तो अकेले फ्लिपकार्ट का मार्केट शेयर इस साल 54 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है. वहीं एमेजन का मार्केट शेयर इस साल 30 प्रतिशत रहा. जिसके बाद 14 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर रहा शाओमी. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अगर स्मार्टफोन की बात करें तो 57 प्रतिशत शेयर के साथ स्मार्टफोन मार्केट में शाओमी पहले स्थान पर है. तो वहीं 14 प्रतिशत के साथ सैमसंग दूसरे नबंर पर जिसके बाद हुवावे है जो 8 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर है.

एंट्री लेवल और प्रीमियम स्मार्टफोन्स का धमाका

काउंटरप्वाइंट ने इस साल तकरीबन 30 स्मार्टफोन्स पर ध्यान दिया जिसमें फुल स्क्रीन डिस्प्ले, हाई कैपेसिटी बैटरी, एआई बेस्ड फीचर्स जैसे फेस रिकॉग्निशन और एआई ब्यूटी. इस रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि एंट्री लेवल के स्मार्टफोन और प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन ऑनलाइन स्मार्टफोन मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स हैं.

इन 5 स्मार्टफोन्स ने किया कमाल

रिपोर्ट में उन 5 स्मार्टफोन्स के बारे में भी बताया गया है जिनका इस साल आधे से ज्यादा का शिपमेंट रिकॉर्ड था. इस लिस्ट में हुवावे का ऑनर 9 लाइट और दूसरे मॉडल्स हैं तो वहीं 4 फोन शाओमी के हैं.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages