APPLE मैकबुक और आईपैड पर दे रहा है 10,000 रूपये का कैशबेक - Gadgets News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 9, 2018

APPLE मैकबुक और आईपैड पर दे रहा है 10,000 रूपये का कैशबेक

APPLE मैकबुक और आईपैड पर दे रहा है 10,000 रूपये का कैशबेक

ऑफर के तहत 10,000 रूपये का कैशबैक मैकबुक के सभी वेरिएंट्स, 5000 रूपये का कैशबैक आईपैड के सभी वेरिएंट्स और 5000 रूपये का कैशबैक एपल वॉच के सभी मॉडल्स पर हैं. वहीं क्यूपर्टिनो जाएंट एपल पेंसिल पर भी 1000 रूपये का कैशबैक दे रहा है.





नई दिल्ली: एपल इंडिया ने आईपैड, एपल वॉच, एपल पेंसिल और मैकबुक जैसे प्रोडक्ट्स पर कैशबैक देने के लिए सिटी बैंक के साथ करार किया है. पार्टनरशिप के तहत इन प्रोडक्ट्स पर ग्राहकों को 10,000 रूपये तक का कैशबैक दिया जाएगा जो 11 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक चलेगा. ऑफर सिर्फ सिटी बैक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए ही है. कैशबैक सिर्फ एक ईएमआई और एक कार्ड के लिए उपयुक्त होगा. वहीं यूजर्स को उनके अकाउंट में कैशबैक 90 दिनों के अंदर मिल जाएगा.

ऑफर के तहत 10,000 रूपये का कैशबैक मैकबुक के सभी वेरिएंट्स, 5000 रूपये का कैशबैक आईपैड के सभी वेरिएंट्स और 5000 रूपये का कैशबैक एपल वॉच के सभी मॉडल्स पर हैं. वहीं क्यूपर्टिनो जाएंट एपल पेंसिल पर भी 1000 रूपये का कैशबैक दे रहा है.

चलिए अब बात करते हैं इन प्रोडक्ट्स के कीमत की. सिटी बैंक के ऑफर के बाद मैकबुक एयर की कीमत 67,200 रूपये होगी तो वहीं 5th जेनरेशन आईपैड को ग्राहक को 23,000 रूपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. तो अगर हम एपल वॉच सीरीज की बात करें तो एपल वॉच सीरीज 1 को 18,950 रूपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है जबकि एपल पेंसिल को 6,600 रूपये में ग्राहक अपना बना सकते हैं. आपको बता दें कि ऑफर्स सिर्फ एपल के ऑफलाइन रिटेलर्स के पास ही मिलेगा.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages