फेस अनलॉक फीचर्स के साथ इन 5 स्मार्टफोन्स को अब आप सिर्फ 10,000 रूपये में खरीद सकते हैं - Gadgets News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 9, 2018

फेस अनलॉक फीचर्स के साथ इन 5 स्मार्टफोन्स को अब आप सिर्फ 10,000 रूपये में खरीद सकते हैं

फेस अनलॉक फीचर्स के साथ इन 5 स्मार्टफोन्स को अब आप सिर्फ 10,000 रूपये में खरीद सकते हैं

लेकिन कोई भी उस 3 डी टेकनॉल्जी का इस्तेमाल नहीं कर रहा है जिसे एपल आईफोन X में किया गया था. इस फीचर की मदद से यूजर का फोन काफी तेजी से अनलॉक होता है.




नई दिल्ली:
 एपल आईफोन X पहला ऐसा स्मार्टफोन था जो फेस अनलॉक फीचर के साथ आया था. हालांकि पिछले एक सालों में हमने कई ऐसे स्मार्टफोन देखें जो इस फीचर के साथ आ रहे हैं. लेकिन कोई भी उस 3 डी टेकनॉल्जी का इस्तेमाल नहीं कर रहा है जिसे एपल आईफोन X में किया गया था. इस फीचर की मदद से यूजर का फोन काफी तेजी से अनलॉक होता है.

एक तरफ जहां फोन का फ्रंट कैमरा एआई टेकनॉल्जी की मदद से काफी मशहूर हो रहा है तो वहीं फेस अनलॉक फीचर अब स्मार्टफोन में काफी कॉमन हो गया है. लेकिन क्या ये मुमकिन है कि आप किसी स्मार्टफोन को 10,000 रूपये के अंदर खरीद सकते हैं और वो भी फेस अनलॉक फीचर के साथ. चलिए हम आपको बताते हैं ऐसे 5 स्मार्टफोन जो फेस अनलॉक फीचर के साथ आते हैं.

1. शाओमी रेडमी नोट 5


शाओमी रेडमी नोट 5 का हॉर्डवेयर काफी अच्छा है. लेकिन फोन के सबसे अहम फीचर उसका फ्रंट कैमरा है जो 5 मेगापिक्सल के साथ आता है. कैमरा फेस रिकॉग्निशन और फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है. वहीं सेल्फी लेने के लिए फोन में एलई़डी फ्लैश की सुविधा दी गई है. रेडमी नोट 5 इस कैटेगरी में एक बेहतरीन स्मार्टफोन है.

2. शाओमी रेडमी Y2


शाओमी रेडमी Y2 एक सेल्फी कैमरा फोन है जिसकी कीमत 9,999 रूपये है. फोन को हाल ही में लॉन्च किया गया था. वहीं फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो एआई टेकनॉल्जी के साथ आता है. रेडमी Y2 का कैमरा तो शानदार है लेकिन फोन का फेस अनलॉक फीचर थोड़ा स्लो है. एआई फीचर्स में एआई पोट्रेट और ब्यटीफिकेशन मोड की भी सुविधा दी गई है.

3. ओप्पो रियलमी 1


ओप्पो ने हाल ही में युवाओं के लिए रियलमी 1 लॉन्च किया. फोन दो चीजों पर फोकस करता है. पहला फोन का डिजाइन और दूसरा फोन का फ्रंट कैमरा. रियलमी 1 में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो एक एआई कैमरा है तो वहीं फेस अनलॉक फीचर को भी तेज बनाता है. डायमंड लुक को बचाकर रखने के लिए ओप्पो ने फोन में फिंगरप्रिंट की सुविधा नहीं दी.

4. ऑनर 7C

ऑनर 7C की कीमत 9,999 रूपये है जो 8 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ आता है. फोन के कैमरे में और भी कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. ऑनर 7C में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जो 18:9 के फुल व्यू डिस्प्ले के साथ आता है.

5. ऑनर 7A


ऑनर 7A में 5.7 इंच का पुल व्यू डिस्प्ले है. ऑनर 7A में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो एक सेल्फी कैमरा है. फोन एक क्विक फेस अनलॉक फीचर देता है. कैमरे में सेल्फी टोनिंग की भी सुविधा दी गई है. वहीं फोन की कीमत 8.999 रूपये है.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages