चीन में एक्सक्लूसिव होने के साथ भारत में भी लॉन्च होगा Mi 8, नॉच और फेशियल रिकॉग्निशन जैसे फीचर्स से लैस डिवाइस - Gadgets News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 30, 2018

चीन में एक्सक्लूसिव होने के साथ भारत में भी लॉन्च होगा Mi 8, नॉच और फेशियल रिकॉग्निशन जैसे फीचर्स से लैस डिवाइस

चीन में एक्सक्लूसिव होने के साथ भारत में भी लॉन्च होगा Mi 8, नॉच और फेशियल रिकॉग्निशन जैसे फीचर्स से लैस डिवाइस

टीजर के अनुसार ये तो पता तो नहीं चल पाया कि आखिर क्या होगा लेकिन एक हिंट तो जरूर मिल गया कि फोन कुछ ही समय में भारत में भी आ जाएगा.


Xiaomi Mi 8 won’t be exclusive to China, may come to India soon
नई दिल्ली: रेडिट के एक पोस्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि मी 8 फ्लैगशिप को चीन के अलावा दूसरे 8 देशों में भी लॉन्च किया जाएगा. ऑफिशियल पोस्टर में इस बात का खुलासा किया गया है कि मी 8 एक ग्लोबल स्मार्टफोन होगा. स्पेन, भारत, फ्रांस, इजिप्ट, इटली, थाइलैंड और रशिया ये देश इस सूची में शामिल है जहां फोन को लॉन्च किया जाएगा. आपको बता दें कि इस बात का खुलासा कल शेनेजन में एनुअल प्रोडक्ट लॉन्च के समय किया जा सकता है.




चीन के साथ भारत में भी लॉन्च होगा फोन

आपको बता दें कि अधिकतर समय किसी भी फोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाता है और फिर उस फोन को किसी और देश या भारत में लॉन्च किया जाता है. हालांकि इस बार भी फ्लैगशिप को किसी दूसरे देश में लॉन्च करने के लिए शाओमी ज्यादा वक्त नहीं ले रहा और जल्द ही उसे लॉन्च कर देगा. टीजर के अनुसार ये तो पता तो नहीं चल पाया कि आखिर क्या होगा लेकिन एक हिंट तो जरूर मिल गया कि फोन कुछ ही समय में भारत में भी आ जाएगा.




मी 8 के लॉन्च से कई भारतीयों को सरप्राइज नहीं होना चाहिए. क्योंकि चीन के बाद शाओमी के लिए भारत ही सबसे बड़ा बाजार है. आपको बता दें कि काउंटरप्वाइंट के एक रिसर्च के अनुसार शाओमी का मार्केट शेयर 2018 में 31.1 प्रतिशत था जिसकी वजह से कंपनी ने साउथ कोरियन सैमसंग जाएंट को भी पीछे छोड़ दिया. वहीं कंपनी भारत में भी अपना बाजार कायम करने में कामयाब रही.

फोन का स्पेसिफिकेशन

लीक स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.2 इंच का FHD+ डिस्प्ले होगा जो नॉच के साथ आएगा तो वहीं 19:9 का एसपेक्ट रेशियो भी. फोन में स्नैपड्रैग्न 845 प्रोसेसर होगा जो 6 जीबी रैम और 64 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. फोन में 3डी फेशियल रेकॉग्निसन सिस्टम भी होगा तो वहीं MIUI 10 के साथ डुअल फेसिंग कैमरा सेटअप भी.

31 मई के इवेंट में शाओमी कई नए डिवाइस लेकर आ रहा है जिसमें मी बैंड 3, मी 8 एसई और मी नोट 5 शामिल हैं. लॉन्च का आयोजन चीन के शेनजेन में किया जाएगा.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages