शाओमी रेडमी 6S प्लस के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन का हुआ खुलासा, जल्द हो सकता है लॉन्च - Gadgets News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 30, 2018

शाओमी रेडमी 6S प्लस के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन का हुआ खुलासा, जल्द हो सकता है लॉन्च

शाओमी रेडमी 6S प्लस के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन का हुआ खुलासा, जल्द हो सकता है लॉन्च

फोन में 5.84 इंच का फुर HD+ डिस्प्ले होगा जिसका एसपेक्ट रेशियों 19:9 हो सकता है तो वहीं फोन में 2GHz का ऑक्टा कोर प्रोसेसर हो सकता है.


Xiaomi Redmi 6 Plus specs, design revealed
नई दिल्ली: आनेवाले महीनों में शाओमी बाजार में मी और रेडमी सीरीज के कई स्मार्टफोन्स उतार सकता है. और उसमें सबसे जो लेटेस्ट डिवाइस है वो रेडमी 6 एस प्लस. कंपनी योजना बना रही है कि वो रेडमी 6- 6ए और 6प्लस के दो वेरिएंट लॉन्च कर सकती है. चीनी वेबसाइट TEENA के अनुसार शाओमी रेडमी 6 प्लस में एपल आईफोन एक्स की तरह डिस्प्ले नॉच फीचर हो सकता है. रिपोर्ट के अनुसार डिवाइस को रेडमी 6 प्रो भी कहा जा सकता है.

स्पेसिफिकेशन

शाओमी रेडमी 6 प्लस में 12 मेगापिक्सल का डुअल लेंस कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. तो वहीं फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा. फोन में 5.84 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले होगा जिसका एसपेक्ट रेशियों 19:9 हो सकता है तो वहीं फोन में 2GHz का ऑक्टा कोर प्रोसेसर हो सकता है. डिवाइस तीन रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स में आ सकता है. 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज. फोन 8.1 एंड्रॉयड ओरियो पर काम करेगा जो MIUI 10 पर बेस्ड होगा. प्लस और प्रो में 4000mAh की बैटरी दी जा सकती है.

रेडमी 6 के स्पेसिफिकेशन

वहीं रेडमी 6 में 5.45 इंच का डिस्प्ले होगा जिसका रेजॉल्यूशन 720x1440 पिक्सल का है तो वहीं फोन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है. स्मार्टफोन में 2GHz का क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 625 प्रोससर होगा जो 8.1 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. फोन में 3000mAh की बैटरी होगी. आपको बता दें कि चीन अपनी 8 वीं सालगिरह मनाने के लिए मई 31 कई बड़ीं चीजों का ऐलान कर सकता है. जिसमें मी 8 और MIUI का नया इंटरफेस MIUI 10 और मी बैंड 3 शामिल है.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages