iPhone लेकर आ रहा है ट्रिपल लेंस कैमरा, 2019 में इन फीचर्स का किया जा सकता है खुलासा - Gadgets News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 30, 2018

iPhone लेकर आ रहा है ट्रिपल लेंस कैमरा, 2019 में इन फीचर्स का किया जा सकता है खुलासा

iPhone लेकर आ रहा है ट्रिपल लेंस कैमरा, 2019 में इन फीचर्स का किया जा सकता है खुलासा

लू के अनुसार दोनों सेंसर्स की मदद से अलग- अलग एंगल से फोटो लिया जा सकता है. वहीं इस फीचर से इस बात का भी पता लगाया जा सकेगा की ऑब्जेक्ट और आईफोन के बीच कितनी दूरी है. वहीं रिपोर्ट के अनुसार 3डी सेंसिंग एआर के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा.


iphone will come with triple lens camers in 2019
नई दिल्ली: एपल अपने अगले स्मार्टफोन में ट्रिपल लेंस कैमरा सेटअप लेकर आ रहा है. हालांकि आईफोन X पहले ही नॉच डिजाइन और फेशियल अनलॉक जैसे फीचर्स लेकर आ चुका है. तो वहीं अब एपल यूजर्स को 2019 के आईफोन मॉडल में और अधिक बदलाव की उम्मीदें हैं. रिपोर्ट की मानें तो क्यूपर्टिनो जाएंट ने 2019 के लिए आईफोन मॉडल को बनाना शुरू कर दिया है जिसमें डुअल रियर कैमरे की जगह ट्रिपल लेंस कैमरा दिया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार कैमरे में 3डी डेप्थ सेंसिंग और एन्हांस्ड जूम की सुविधा भी दी जाएगी.

इकनॉमिक डेली न्यूज में छपे ड्यूश सिक्योरीटी एनालिस्ट जियालिन लू के अनुसार 2019 में एपल एक आईफोन ऐसा जरूर उतारेगा जिसमें ट्रिपल लेंस कैमरा होगा. और अगर सबकुछ सही हुआ तो एपल भी हुवावे की तरह ट्रिपल लेंस कैमरा उतारेगा जो पहले ही बाजार में इस फीचर को उतार चुका है. आपको बता दें कि हुवावे पी 20 प्रो 40 मेगापिक्सल के लेंस, 20 मेगापिक्सल के मोनोक्रोम लेंस और 8 मेगापिक्सल के टेलीफोटो लेंस के साथ आता है जिसमें 3X ऑप्टिकल जूम की भी सुविधा दी गई है.

लू के अनुसार दोनों सेंसर्स की मदद से अलग- अलग एंगल से फोटो लिया जा सकता है. वहीं इस फीचर से इस बात का भी पता लगाया जा सकेगा की ऑब्जेक्ट और आईफोन के बीच कितनी दूरी है. वहीं रिपोर्ट के अनुसार 3डी सेंसिंग एआर के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा.

एनालिस्ट की मानें तो तीसरे लेंस में ज्यादा बड़ा फोकल लेंथ होगा तो वहीं एन्हांस्ड जूम भी. वहीं लंबे फोकल लेंस की वजह से 3x ऑप्टिकल जूम में आसानी होगी.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages