2 घंटे में अब पाइए किचन और खाने का सामान, AMAZON भारत में लेकर आया प्राइम नाउ - Gadgets News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 30, 2018

2 घंटे में अब पाइए किचन और खाने का सामान, AMAZON भारत में लेकर आया प्राइम नाउ

2 घंटे में अब पाइए किचन और खाने का सामान, AMAZON भारत में लेकर आया प्राइम नाउ

प्राइम नाउ में कुल 10,000 प्रोडक्ट्स हैं. जिसमें फल, सब्जी, ग्रोसरी, मांस और घर के सामान के अलावा किचन का सामान भी मिलेगा. एमेजन नाउ स्टोर और सुपरमार्केट्स जैसे बिग बाजार, आदित्य बिरला और दूसरों की मदद से इन सब सामानों को ग्राहकों तक पहुंचाएगा.


amazon launches prime now in india, food and kitchen goods will be delivered within 2 hrs
नई दिल्ली: मंगलवार को एमेजन इंडिया ने अपने ग्रोसरी एप एमेजन नाउ को फिर से रिब्रैंड किया जिसे अब प्राइम नॉउ कर दिया गया है. आपको बता दें कि इससे प्राइम मेंबर्स को और सुविधा मिलेगी. प्राइम नाउ की मदद से आप सुबह 6 बजे से लेकर रात के 12 बजे तक कुछ भी सामान मंगवा सकते हैं जो आपके पास सिर्फ 2 घंटे में पहुंच जाएगा. प्राइम नाउ फिल्हाल एक एप सर्विस ही है जो बैंगलोर, हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली जैसे शहरों में उपलब्ध है. आपको बता दें कि इसी साल फरवरी के महीने में इस सर्विस को अमेरिका मे लॉन्च किया जा चुका है.

क्या है प्राइम नाउ?

प्राइम नाउ में कुल 10,000 प्रोडक्ट्स हैं. जिसमें फल, सब्जी, ग्रोसरी, मांस और घर के सामान के अलावा किचन का सामान भी मिलेगा. एमेजन नाउ स्टोर और सुपरमार्केट्स जैसे बिग बाजार, आदित्य बिरला और दूसरों की मदद से इन सब सामानों को ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा.

एमेजन इंडिया ने एक और नए कैटेगरी को लॉन्च किया है जिसमें घर और किचन के सामान मिलेंगे. इससे ग्राहक बेस्ट सेलिंग आइटम्स को खरीद सकते हैं. वहीं ग्रोसरी प्रोडक्ट्स पर ग्राहकों को 30 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिलेगा. तो वहीं एप यूजर्स के लिए रोजाना कोई न कोई प्रमोशनल ऑफर होगा.
डिलीवरी टाइम पर पहुंचान के लिए एमेजन इंडिया ने 15 फुलफिलमेंट सेंटर्स को टेम्परेचर कंट्रोल्ड जोन्स से जोड़ दिया है. इन फुलफिलमेंट सेंटर्स में किचन के सामानों के अलावा, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और घर के सामान भी उपलब्ध होंगे. आपको बता दें कि इन सभी सुविधाओं के फायदा उठाने के लिए ग्राहक अभी गूगल प्ले से प्राइम नाउ के एप को डाउनलोड कर सकते हैं और सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.

एमेजन इंडिया के कैटेगरी मैनेजमेंट डायरेक्टर समीर खेत्रपाल ने कहा कि, प्राइम नाउ को लेकर हम काफी रोमांचित हैं. क्योंकि इसकी मदद से काफी ग्राहकों को फायदा होने वाला है. तो वहीं सुपरफास्ट डिलीवरी की मदद से हम सामान को आपके घरों तक मात्र 2 घंटे में पहुंचा देंगे. इसके लिए हमने फुलफिलमेंट सेंटर्स के साथ लिंक किया है जिससे सब्जियां और पनीर जैसे आइटम पूरी तरह से सुरक्षित रखें जा सके और ग्राहकों को उनका सामान पूरा फ्रेश मिले. एप के लॉन्च होते ही प्राइम नाम से अभी तक 90 प्रतिशत लोग खरीदारी कर चुके हैं.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages