₹144 में 2GB डाटा से लेकर इंश्योरेंस तक, जानें पतंजलि सिम कार्ड की सभी खूबियां
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि बीएसएनएल का स्वदेशी नेटवर्क है और दोनों कंपनियों का उद्देश्य भारत की खुशहाली है, इसलिए उनकी कंपनी ने बीएसएनएल के साथ हाथ मिलाया है.
नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव ने रविवार को पतंजलि का सिम कार्ड लॉन्च किया है. इसके लिए उन्होंने पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल से हाथ मिलाया है. इसका नाम पतंजलि स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड रखा गया है. लेकिन शुरुआती दिनों में ये सिम कार्ड सिर्फ पतंजलि के कंर्मचारियों को दिया जाएगा. पतंजलि का ये स्वदेशी समृद्धि सिमकार्ड देश का पहला ऐसा सिमकार्ड है जो कस्टमर्स को मेडिकल, लाईफ और एक्सीडेंटल इंश्योरेंस देगा.
जानें- कौन-कौन से टैरिफ प्लान देगा पतंजलि?
₹792 का प्लानः टेलीकॉमटॉक की खबर के मुताबिक 144 रुपये के प्लान के अलावा कंपनी 792 रुपये का एक प्लान उतारेगी. प्लान की वैलिडिटी 180 दिनों की होगी. इसमें ग्राहक को 144 रुपये वाले प्लान की तरह ही दो जीबी डेटा हर दिन, अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल और 100 मैसेज रोजाना दिए जाएंगे. इस प्लान की वैलिडिटी 6 महीने के लिए होगी.
₹1584 का प्लानः इस प्लान में भी ग्राहक को जीबी डेटा हर दिन, अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल और 100 मैसेज रोजाना दिए जाएंगे. 584 रुपये वाले में प्लान ग्राहकों को 365 दिन यानी पूरे एक साल की वैलिडिटी मिलेगी.
₹144 का प्लानः प्लान में दो जीबी डेटा , अनलिमिटेड कॉल औऱ 100 मैसेज मिलेगा. ये प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आएगा. यानी तीनों प्लान में मिलने वाला फायदा लगभग समान ही होगा लेकिन इनकी वैद्यता अलग-अलग होगी.
सिम के साथ लाइफ इंश्योरेंस
अभी शुरुआती दिनों में पतंजलि के कर्मचारियों को ये सिम कार्ड मिलेगा. लेकिन आने वाले दिनों में जब इसे कमर्शियली लॉन्च किया जाएगा तो इस सिम कार्ड के साथ पतंजलि के हर प्रोडक्ट पर 10 फीसदी की छूट दी जाएगी. ये देश का पहला सिमकार्ड है जो इंश्योरेंस के साथ आएगा. सिम के साथ 2.5 लाख के मेडिकल और पांच लाख के लाइफ इंश्योरेंस के साथ आता है. खास बात ये है कि ये क्लेम रोड एक्सीडेंट की स्थिति में ही किया जा सकेगा.
बता दें कि कल हरिद्वार में आयोजित एक समारोह में इस सिम को लॉन्च किया गया था. योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि बीएसएनएल का स्वदेशी नेटवर्क है और दोनों कंपनियों का उद्देश्य भारत की खुशहाली है, इसलिए उनकी कंपनी ने बीएसएनएल के साथ हाथ मिलाया है.
No comments:
Post a Comment