9 कैमरा वाला ये स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने वाला है, इसकी पहली तस्वीर यहां देखिए - Gadgets News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 4, 2018

9 कैमरा वाला ये स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने वाला है, इसकी पहली तस्वीर यहां देखिए

9 कैमरा वाला ये स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने वाला है, इसकी पहली तस्वीर यहां देखिए

ब एक ऐसा स्मार्टफोन सामने आया है जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. 9 कैमरा लेंस वाले फोन का प्रोटोटाइप दिखाया है.


Now a smartphone with 9 cameras coming soon
नई दिल्ली: अबतक हमने बाजार में कई बेहतरीन और नई तकनीक वाले स्मार्टफोन देखें हैं और कई बाजार में आने वाले हैं जिनके खास फीचर्स की चर्चा पहले ही टेक बाजार में है. कैमरा किसी भी स्मार्टफोन का सबसे अहम हिस्सा है. कुछ साल पहले स्मार्टफोन में डुअल कैमरा लेंस की शुरुआत हुई और अब ये आमतौर पर कई मिड-रेंज स्मार्टफोन के फीचर्स में शुमार हो चुका है. पिछले साल दुनिया में ट्रिपल रियर कैमरा वाले स्मार्टफोन आए जैसे हुआवे P20 Pro, ऑनर 9i लेकिन अब एक ऐसा स्मार्टफोन सामने आया है जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

लाइट नाम के एक स्टार्टअप एक ऐसे स्मार्टफोन की झलक पेश की है जो 9 कैमरों के साथ आएगा. वॉशिंगटन पोस्ट को कंपनी ने अपने इस 9 कैमरा लेंस वाले फोन का प्रोटोटाइप दिखाया है. इस फोन के बारे में सुनने पर सबसे पहला सवाल जो जहन में आता है वो ये है कि आखिर इन 9 कैमरों की प्लेसमेंट कैसे की गई होगी. इस फोन के प्रोटोटाइप के मुताबिक कुल इन 9 लेंसों को गोलाकार में जगह दी गई है. इन लेंसों के साथ ही LED फ्लैश भी दिया गया है.

कैसे काम करेगा कैमरा?

ये सभी 8 लेंस किसी सब्जेक्ट की बारिकियों को कैप्चर करेंगे. तस्वीर में आने वाली लाइट, डेप्थ, कलर-कंट्रास्ट जैसी बारिकियों को कैमरा कंट्रोल करेगा. इस सभी की मदद से एक बेहतरीन तस्वीर लेने में ये फोन मदद करेगा. वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ये स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल जैसी इमेज देने में सक्षम होगा जो लो-लाइट में भी बेहतरीन डेप्थ के साथ फोटो देगा. इसकी तस्वीरे आमतैर पर इस्तेमाल होने वाले डीएसएलआर से भी बेहतरीन होंगी.

जाहिर सी बात है ये बेहद हाईटेक तकनीक के साथ आने वाला स्मार्टफोन कीमत में भी काफी आगे होगा. लाइट के हाल में लॉन्च हुए एक 16 लेंस वाले कैमरे की कीमत अमेरिका में 1,950 डॉलर लगभग 1.34 लाख रुपये रखा गया है. स्मार्टफोन में आने वाले वक्त में कई बड़े तकनीकी इनोवेशन नजर आएंगे. एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग फोल्डेबल (मुड़ने वाले) OLED स्क्रीन वाले स्मार्टफोन का मास प्रोडक्शन शुरु करने वाली है

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages