Xiaomi MIUI 10 ने दी भारत में दस्तक, ये हैं कुछ खास फीचर्स
कैमरे की अगर बात करें शाओमी ने पोट्रेट मोड को दोनों फ्रंट और बैक कैमरे पर दिया है. हालांकि कंपनी ने ये भी कहा है कि सबसे पहले ये फीचर फ्रंट कैमरे में दिया जाएगा तो वहीं बाद में इस फीचर को रियर कैमरे वालों के लिए दिया जाएगा.
नई दिल्ली: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में राज करने वाले कंपनी शाओमी ने अपना लेटेस्ट इंटरफेस MIUI 10 को आज लॉन्च कर दिया. नए MIUI 10 में स्पीड, डिजाइन और आवाज के साथ और भी कई चीजों को शामिल किया गया है. शाओमी ने कुछ निफ्टी फिचर्स को भी एड किया है जैसे जेस्चर और प्रोग्रेसिव वेब एप्स. MIUI 10 में 18:9, 19:9 और 16:9 के स्पोर्ट एस्पेक्ट रेशियो होंगे. वहीं कंपनी ने भी इटरफेस को को रिडिजाइन किया है.
MIUI 10 में क्या है खास?
MIUI 10 के साथ कंपनी नेविगेशन जेस्चर का फीचर दे रही है जो सॉफ्टवेयर को फुल स्क्रीन डिस्प्ले इस्तेमाल करने का ऑप्शन देगा. वहीं शाओमी ने AI स्पोर्ट को भी जुड़ा है. कैमरे की अगर बात करें शाओमी ने पोट्रेट मोड को दोनों फ्रंट और बैक कैमरे पर दिया है. हालांकि कंपनी ने ये भी कहा है कि सबसे पहले ये फीचर फ्रंट कैमरे में दिया जाएगा तो वहीं बाद में इस फीचर को रियर कैमरे में दिया जाएगा.
इसके अलावा रिसेंट टैब को भी रिडिजाइन किया गया है. MIUI 10 के साथ शाओमी ने कैमरे एप में पेटीएम का भी इंटीग्रेशन दिया है. आपको बता दें कि MIUI 10 के बीटा वर्जन को जून के महीने में लॉन्च किया जा सकता है. रेडमी नोट 5, रेडमी नोट 5 प्रो, रेडनी नोट 5 A, रेडमी 5 और रेडमी 5 A, रेडमी Y2 और Y1 कुछ ऐसे डिवाइस हैं जिनको सबसे पहले MIUI 10 का बीटा वर्जन मिलेगा.
शाओमी रेडमी Y2 हुआ लॉन्च
Xiaomi Redmi Y2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह शाओमी द्वारा बीते साल लॉन्च किए गए सेल्फी स्मार्टफोन Redmi Y1 का अपग्रेड है. रेडमी वाई2 को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में पेश किया गया. स्मार्टफोन की अहम खासियतों की बात करें तो यह एआई पावर्ड 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे, फेस अनलॉक और 18:9 डिस्प्ले के साथ आता है. बता दें कि यह चीन में लॉन्च किए गए Redmi S2 से डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के मामले में काफी मेल खाता है, एक तरह से भारतीय अवतार ही है. Redmi Y2 को डार्क ग्रे, रोज़ गोल्ड और गोल्ड रंग में उपलब्ध कराया जाएगा. यह कंपनी की सेल्फी केंद्रित रेडमी वाई सीरीज़ का तीसरा स्मार्टफोन है. बीते साल Redmi Y सीरीज़ के Redmi Y1 और Redmi Y1 Lite भारत में लॉन्च किए गए थे.
Redmi Y2 के स्पेसिफिकेशन
रेडमी Y2 चीन में लॉन्च हुए रेडमी S2 का भारतीय वर्जन होगा. रेडमी S2 की बात करें तो इसमें 5.99 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. फोन में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर को इस्तेमाल किया है. ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड है. फोन दो वेरिएंट में आएगा पहला 3 जीबी रैम के साथ जिसमें 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी, तो वहीं दूसरे में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज होगी. दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे.
कैमरे की अगर बात करें तो फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. यह एआई पोर्ट्रेट मोड और एआई स्मार्ट ब्यूटी जैसे फीचर के साथ आता है. रियर पर दो सेंसर दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का. कैमरे फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस (पीडीएएफ), एफ/2.2 अपर्चर, एआई पोर्ट्रेट मोड, पनोरमा मोड और एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं. वहीं यूज़र रियर कैमरे से 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे.
फोन के अगर बैटरी की बात करे तो फोन में 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है. सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर है जो पिछले हिस्से पर कैमरे के नीचे मौजूद है. इसके अलावा फोन फेस रिकग्निशन के साथ आएगा. कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे आम फीचर शामिल हैं. एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड एमीटर को फोन में जगह दी गई है.
No comments:
Post a Comment