कैसे इस्तेमाल करें WhatsApp ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर? - Gadgets News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 21, 2018

कैसे इस्तेमाल करें WhatsApp ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर?

कैसे इस्तेमाल करें WhatsApp ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर?

अगर एक नॉन बीटा यूजर एक बीटा यूजर को कॉल करता है तो कॉल ग्रुप कॉल में बदल जाएगा तो क्योंकि और अधिक यूजर्स को जोड़ने का ऑप्शन बीटा यूजर के पास होगा.


How to use WhatsApp group video calling feature
नई दिल्ली: पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हॉट्सएप ने अपने ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है. इस फीचर का खुलासा इस साल हुए एनुअल डेवलपर कांफ्रेंस के दौरान किया गया था. व्हॉट्सएप का ये फीचर आप WhatsApp V.2.18.189 पर पा सकते हैं.

तो चलिए हम आपको बताते हैं कि अगर आप भी व्हॉट्सएप का वीडियो कॉलिंग फीचर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें

1. सबसे पहले अपना वहॉट्सएप खोलें और जिनसे बात करना चाहते हैं उनका चैट खोलें.

2. चैट खोलने के बाद वीडियो कॉलिंग बटन पर क्लिक करें जो आपके टॉप राइट कॉर्नर पर होगा.

3. इसके बाद वीडियो कॉल करें और इंतजार करें जब तक दूसरा यूजर आपको कॉल नहीं उठा लेता.

4. एक बार कॉल होने पर आप एक साथ और 2 लोगों को जोड़ सकते हैं.

5. इसके लिए आपको एड कॉन्टैक्ट्स पर क्लिक करना होगा.

6. नाम को सर्च कर उस नाम को जोड़ें

7. तीसरे और चौथे यूजर के जुड़ने के बाद अपने आप पहले से जुड़े दो यूजर्स को नॉटिफिकेशन आ जाएगा.

यूजर्स को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वो एक साथ सिर्फ एक ही यूजर को कॉल कर पाएंगे. वहीं आपको कॉल के साथ जुड़ने के लिए बीटा यूजर होने की जरूरत नहीं है. अगर एक नॉन बीटा यूजर एक बीटा यूजर को कॉल करता है तो कॉल ग्रुप कॉल में बदल जाएगा तो क्योंकि और अधिक यूजर्स को जोड़ने का ऑप्शन बीटा यूजर के पास होगा.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages