Samsung Galaxy Note 9 की पहली तस्वीर आई सामने, होगा इनफिनिटी डिस्प्ले और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर - Gadgets News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 7, 2018

Samsung Galaxy Note 9 की पहली तस्वीर आई सामने, होगा इनफिनिटी डिस्प्ले और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर

Samsung Galaxy Note 9 की पहली तस्वीर आई सामने, होगा इनफिनिटी डिस्प्ले और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर

मोस्ट अवेटेड गैलेक्सी नोट 9 स्मार्टफोन का पहला वीडियो सामने आया है, इसके साथ आने वाले इस फोन का लुक कैसा होगा ये भी पता चला है.


amsung Note 9 3D renders leaked, reveal rear fingerprint scanner, Infinity display
नई दिल्लीः सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 कंपनी का अपकमिंग फ्लैगशिप है. इस मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन का पहला वीडियो सामने आया है,  इसके साथ आने वाले गैलेक्सी नोट 9 का लुक कैसा होगा ये भी पता चला है.  गैलेक्सी नोट 9 सैमसंग की प्रीमियम फ्लैगशिप सीरीज 'नोट' का नया फोन होगा.

कैसा होगा लुक

मशहूर टिपस्टर @OnLeaks ने आने वाले सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 की तस्वीर और वीडियो शेयर किया है.  डिजाइन के मामले में गैलेक्ली नोट 9 काफी कुछ गैलेक्सी S9 सीरीज जैसा दिखता है. पतले बेजल के साथ इसमें 18:9 का ऑस्पेक्ट रोशियो दिया गया है. नोट 9 में 3.5mm ऑडियो जैक, नीचे की ओर स्पीकर ग्रिल और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया होगा. इसके बाईं ओर वॉल्यूम बटन और Bixby बटन दाईं ओर दिया गया होगा.




सैमसंग नोट 9 अपने पुराने मॉडल नोट 8 से लुक के मामले में अलग होगा. इन तस्वीरों को देख के लगता है कि इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं होगा जैसा कि लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था.

रियर बॉडी की बात करें तो इसमें हॉरिजेंटल डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

9 अगस्त को होगा लॉन्च

ब्लूमबर्ग के रिपोर्ट के अनुसार कंपनी गैलेक्सी नोट 9 को 9 अगस्त 2018 को लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग ‘Unpacked’ इवेंट इस दिन न्यूयॉर्क में करेगी. फोन में अपग्रेडेड कैमरा को हाइलाइट किया गया है.

स्मार्टफोन में सैमसंग क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 845 प्रोसेसर देगा. यही प्रोसेसर गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस  हैंडसेट्स में भी दिया गया है.

इससे पहले सैमसंग बता चुका है कि इसका नया फ्लैगशिप अपग्रेडेड वर्चुअल असिस्टेंस Bixby 2.0 के साथ आएगा. नोट 9 में 6.4 इंच की 18:5:9 के अस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन दी गई है. ये फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 845 औऱ कुछ देशों में Exynos 9810 चिपसेट के साथ आएगा. इसमें 6 जीबी रैम और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ओएस होगा. इसमें भी कंपनी वेरिएबल अपर्चर वाला कैमरा देगी जैसा कि गैलेक्सी S9  सीरीज में दिया गया है.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages