Redmi Y2 कीमत आई सामने, 7 जून को होगा ये AI सेल्फी कैमरा फोन लॉन्च - Gadgets News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 3, 2018

Redmi Y2 कीमत आई सामने, 7 जून को होगा ये AI सेल्फी कैमरा फोन लॉन्च

Redmi Y2 कीमत आई सामने, 7 जून को होगा ये AI सेल्फी कैमरा फोन लॉन्च

इसमें 16 मेगापिक्सल का AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) वाला सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. इसकी कीमत भी सामने आई है.


Xiaomi may launch Redmi Y2 as the Redmi S2 India Variant, Here's the price
नई दिल्लीः शाओमी ने पिछले महीने मई में रेडमी S2 चीन के बाजारों में उतारा था और अब इसका भारतीय वर्जन रेडमीY2 नाम के साथ आने वाला है. 7 जून को शाओमी इसे भारत में लॉन्च करने वाली है. शाओमी ने ट्वीट करके लॉन्च इवेंट की जानकारी दी है. रेडमी Y2 भारत में एमेजन एक्सक्लूसिव होगा. शाओमी अपने टीजर से लेकर एमेजन के पेज तक पर इसे बेस्ट सेल्फी स्मार्टफोन बता रहा है. इसमें 16 मेगापिक्सल का AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) वाला सेल्फी कैमरा दिया जाएगा.  हालांकि इसके नाम को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है.ये जानकारी हमने आपको दी थी और अब इसकी कीमत को लेकर नई रिपोर्ट सामने आई है.

क्या हो सकती है कीमत?
mysmartprice की रिपोर्ट के मुताबिक रेडमी Y2 दो वेरिएंट 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 9,999 रुपये से शुरु होगी. इसी फोन को रेडमी S2 के नाम से मई में चीन के बाजारों में उतारा गया और इसकी कीमत 999 युआन ( लगभग 10,600 रुपये) से रखी गई. वहीं, 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 1299 युआन (लगभग 13000 रुपये) रखा गया.




Redmi Y2 के स्पेसिफिकेशन क्या होंगे?रेडमी Y2 चीन में लॉन्च हुए रेडमी S2 का भारतीय वर्जन होगा. रेडमी S2 की बात करें तो इसमें 5.99 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. फोन में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर को इस्तेमाल किया है. ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड है. फोन दो वेरिएंट में आएगा पहला 3 जीबी रैम के साथ जिसमें 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी, तो वहीं दूसरे में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज होगी. दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे.

कैमरे की अगर बात करें तो फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. यह एआई पोर्ट्रेट मोड और एआई स्मार्ट ब्यूटी जैसे फीचर के साथ आता है. रियर पर दो सेंसर दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का. कैमरे फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस (पीडीएएफ), एफ/2.2 अपर्चर, एआई पोर्ट्रेट मोड, पनोरमा मोड और एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं. वहीं यूज़र रियर कैमरे से 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे.

फोन के अगर बैटरी की बात करे तो फोन में 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है. सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर है जो पिछले हिस्से पर कैमरे के नीचे मौजूद है. इसके अलावा फोन फेस रिकग्निशन के साथ आएगा. कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे आम फीचर शामिल हैं. एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड एमीटर और इलेक्ट्रॉनिक कंपास हैंडसेट का हिस्सा हैं. स्मार्टफोन का डाइमेंशन 160.73x77.26x8.1 मिलीमीटर है और वज़न 170 ग्राम.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages