वीवो ने लॉन्च किया Nex S और Nex A स्मार्टफोन, बेहद अनोखे सेल्फी कैमरे और 8GB RAM से है लैस - Gadgets News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 13, 2018

वीवो ने लॉन्च किया Nex S और Nex A स्मार्टफोन, बेहद अनोखे सेल्फी कैमरे और 8GB RAM से है लैस

वीवो ने लॉन्च किया Nex S और Nex A स्मार्टफोन, बेहद अनोखे सेल्फी कैमरे और 8GB RAM से है लैस

वीवो ने अपना इस साल का सबसे महत्वकांक्षी स्मार्टफोन वीवो नेक्स S और वीवो नेक्स A लॉन्च कर दिया है. वीवो नेक्स S कंपनी का अबतक का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है.


Vivo Nex S, Nex A With Pop-Up Selfie Camera, Up to 256GB Inbuilt Storage Launched
 नई दिल्लीः वीवो ने अपना इस साल का सबसे महत्वकांक्षी स्मार्टफोन वीवो नेक्स S और वीवो नेक्स A लॉन्च कर दिया है. वीवो नेक्स S कंपनी का अबतक का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है. जो स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट, 8 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज के साथ आता है.

वहीं,वीवो नेक्स की बात करें तो ये स्नैपड्रैगन 710 , 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. ये दोनों स्मार्टफोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और इसके साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. हालांकि ये दोनों फोन बेजेल लेस हैं और इनका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.24% है.  कंपनी ने फोन में साउंडकास्टिंग टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया है जिसके कारण  फोन की स्क्रीन स्पीकर में बदल जाएगी.  इसका फ्रंट कैमरा बेहद अनोखा है. ये फोन के पॉप अप सेल्फी कैमरा के साथ आता है. यानी   जिसे इस्तेमाल के लिए बाहर निकाला जा सकता है.  इसके डिस्प्ले पर फ्रंट कैमरा नहीं बल्कि अलग से ऊपर की ओर दिया गया है.


वीवो Nex S, Nex A  की कीमत

वीवो नेक्स A की कीमत 3,898 युआन (लगभग 41,000 रुपये) रखी गई है.  नेक्स S के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 4,498 युआन (लगभग 47400 रुपये) रखी गई है. वहीं, 126 जीबी वेरिएंट की कीमत 4,998  युआन ( लगभग 52,600 रुपये) रखी गई है. ये स्मार्टफोन ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा और इसकी बिक्री 23 जून से शुरु होगी.

Vivo Nex S के स्पेसिफिकेशन

वीवो नेक्स S डुअल सिम स्मार्टफोन है जो कंपनी के ओएस फनटच 4.0 पर काम है जो एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर बेस्ड होगा. इसमें 6.59 इंच की स्क्रीन दी गई है जो फुल एचडी 1080x2316 पिक्सल की रिजॉल्यूशन के साथ आता है. 19.3:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आने वाला स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 845 और 8 जीबी की रैम के साथ आता है.

 कैमरा की बात करें तो इस मामले में ये स्मार्टफोन बेहद खास और अनोखा है. वीवो नेक्स S में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जो सोनी के 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस औऱ 5 मेगापिक्सल के सकेंडरी लेंस के साथ आता है.  सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ. यूएसबी और ओटीजी जैसे ऑप्शन दिए हैं.

Vivo Nex A के स्पेसिफिकेशन

वीवो निक्स S के मुकाबले में इस स्मार्टफोन के स्पेसिपिकेशन थोड़े हल्के रखे गए हैं. डुअल सिम वाला वीवो नेक्स A 6.59 इंच की स्क्रीन दी गई है जो फुल एचडी 1080x2316 पिक्सल की रिजॉल्यूशन और 19.3:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. इसमें प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 710 और 6 जीबी रैम दी गई है.

कैमरा की बात करें तो नेक्स S के कैमरे स्पेसिफिकेशन के साथ आता है.  वीवो का ये फोन 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है और इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ. यूएसबी और ओटीजी जैसे ऑप्शन दिए हैं

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages