4 साल बाद OPPO लॉन्च करेगा अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन The Find X, फोन में होंगे तीन कैमरे
इसके बाद ओप्पो ने कोई भी फोन फाइंड 9 और 11 के नाम से लॉन्च नहीं किया. ओप्पो ने वीबो सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी की वो जल्द ही अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है जिसका नाम ओप्पो फाइंड X होगा.
नई दिल्ली: तकरीबन 4 साल बाद चीनी स्मार्टफोन मेकर ओप्पो ने आखिरकार इस बात पर मुहर लगा दी है कि वो जल्द ही अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. आपको बता दें कि इससे पहले ओप्पो ने अपने आखिरी फ्लैगशिप फाइंड 7 के नाम से लॉन्च किया था. वहीं इसके बाद ओप्पो ने कोई भी फोन फाइंड 9 और 11 के नाम से लॉन्च नहीं किया. ओप्पो ने वीबो सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी की वो जल्द ही अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है जिसका नाम ओप्पो फाइंड X होगा.
लीक के अनुसार फोन में नॉच डिस्प्ले होगा जो ट्रिपल लैंस कैमरा सेटअप के साथ आएगा. हालांकि लीक में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर की भी सुविधा दी जाएगी. वहीं फोन में फेस अनलॉक का फीचर भी दिया जा सकता है. लीक के अनुसार डिवाइस 5 जी को स्पोर्ट करेगा तो वहीं कैमरे के मामले में फोन में 5X ऑप्टिकल जूम की सुविधा दी जाएगी.
फोन के फीचर्स
फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा पहला 3 जीबी रैम और 6 जीबी रैम जिसकी कीमत 8,990 रूपये और 13,990 रूपये होगी. 3 जीबी रैम वाला वेरिएंट 32 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा तो वहीं 6 जीबी वाला वेरिएंट 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ.
No comments:
Post a Comment