25 जून को लॉन्च होगा Redmi 6 Pro, ये होगा पहला नॉच वाला Redmi स्मार्टफोन - Gadgets News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 23, 2018

25 जून को लॉन्च होगा Redmi 6 Pro, ये होगा पहला नॉच वाला Redmi स्मार्टफोन

25 जून को लॉन्च होगा Redmi 6 Pro, ये होगा पहला नॉच वाला Redmi स्मार्टफोन

25 जून को इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा. ये रेडमी 5 प्रो का सक्सेसर है जिसे इसी साल भारत में लॉन्च किया गया है. ये रेडमी सीरीज का पहला स्मार्टफोन होगा जो आईफोन X जैसे नॉच के साथ आएगा.


Xiaomi Redmi 6 Pro launch on June 25: Specifications, features
नई दिल्ली: शाओमी ने अपने नए स्मार्टफोन रेडमी 6 प्रो की औपचारिक जानकारी दी गई है .25 जून को इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा. ये रेडमी 5 प्रो का सक्सेसर है जिसे इसी साल भारत में लॉन्च किया गया है. ये रेडमी सीरीज का पहला स्मार्टफोन होगा जो आईफोन X जैसे नॉच के साथ आएगा. इस फोन की एक तस्वीर शाओमी ने जारी की है. इस तस्वीर के मुातबिक ये ब्लू और रेड तरह के फैंसी कलर वेरिएंट के साथ आएगा और इसमें नॉच होगी.

शाओमी रेडमी 6 प्रो के साथ Mi पैड 4 भी 25 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. रेडमी 6 प्रो का इनवाइट कंपनी ने जारी किया है और इसके साथ ही आने वाले इस फोन से जुड़ी जानकारी भी दी गई है. इस फोन में 19:9 का आस्पेक्ट रेशियो दिया जाएगा. इसके अलावा रेडमी 6 प्रो के स्पेसिफिकेशन सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर हुई लिस्टिंग में भी सामने आ चुके हैं.



तस्वीर-वीबो
क्या हो सकते है स्पेसिफिकेशन
अबतक की लीक रिपोर्ट्स की मानें तो की मानें तो रेडमी 6 प्रो में में 5.84 इंच की स्क्रीन दी गई होगी और रेडमी 6 प्रो में 19:9 का आस्पेक्ट रेशियो होगा. इस फोन का सबसे बड़ा हाईलाइट है इसका नॉच. ये रेडमी का पहला स्मार्टफोन है जो नॉच के साथ आएगा. इससे पहले शाओमी ने अपने फ्लैगशिप Mi8 में नॉच दिया गया था. ये फोन मेटल यूनिबॉडी के साथ आएगा और इसमें रियर बॉडी पर वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और कैमरा के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिए होंगे.

प्रोससेर की बात करें तो रेडमी 6 प्रो में स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट दिया जाएगा, याद रहे कि रेडमी नोट 5 प्रो में भी ये प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन 2जीबी रैम +16 जीबी स्टोरेज, 3जीबी रैम + 32जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज दिया गया है. इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है.

शाओमी रेडमी 6 प्रो की तस्वीर कंपनी ने वीबो पर शेयर की है. जिसमें फोन में 19:9 के ऑस्पेक्ट रेशियो और नॉच होने की पुष्टि की गई है. वीबो पोस्ट के मुताबिक ये स्मार्टफोन रोज गोल्ड, सैंड गोल्ड, लेक ब्लू, ब्लैक, रेड कलर वेरिएंट के साथ आएगा.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages