बेजेल-लेस स्क्रीन वाला कंपनी का सबसे जबरदस्त स्मार्टफोन Vivo Nex होगा 12 जून को लॉन्च
12 जून को वीवो का अबतक का सबसे चर्चित स्मार्टफोन वीवो Nex लॉन्च होगा.
नई दिल्लीः वीवो Nex वीवो के मोस्ट अवेटेड बेजेल लेस स्मार्टफोन का नाम होगा. इस स्मार्टफोन को पहले एपेक्स के नाम से जाना जा रहा था. लेकिन अब इसे नाम से परदा हट गया है. वीवो ने पिछले हफ्ते ही शंघाई में 12 जून को होने वाले इवेंट की जानकारी दी है. इस दिन ही ये बेजेल-लेस डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च होगा.
इससे पहले बार्सिलाना में आयोजित हुए MWC2018 में वीवो ने इस फोन का कॉन्सेप्ट पेश किया था. जिसके मुताबिक वीवो नेक्स में 91% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो , हॉफ-स्क्रीन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर और पॉप-अप सेल्फी कैमरा (फोन से बाहर निकला हुआ सेल्फी कैमरा) होगा. ये डिजाइन इसे बाजार में उपलब्ध बाकी स्मार्टफोन से अलग बनाती है. वीवो ने अपने वीबो (चाइनीज तकनीक) पर इसका टीजर जारी किया. इस टीजर पर इसके नाम का खुलासा हुआ कि इसका नाम वीवो नेक्स होगा साथ ही लॉन्च तारीख का भी जिक्र टीजर तस्वीर में की गई.
एक वीबो यूजर ने वीवो नेक्स को लेकर कुछ जानकारियां शेयर की हैं. इसके मुताबिक आने वाले इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 845 होगा जिस की कीमत 6,998 युआन (लगभग 72,000 रुपये) होगी. इसके साथ ही इसका एक वेरिएंट और बाजार में आने की खबर है जिसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा नहीं दिया गया होगा. जिसकी कीमत 4,998 युआन (लगभग 50,000 रुपये) रखी गई है.
इसे लेकर कंपनी ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है. उम्मीद है कि इसमें 5.99 इंच स्क्रीन,18:9 की स्क्रीन और AI वाला कैमरा हो सकता है.
No comments:
Post a Comment