बाबा रामदेव ने BSNL के साथ मिलकर लॉन्च किया पतंजलि का सिमकार्ड , इसके साथ मिलेगा फ्री लाइफ इंश्योरेंस - Gadgets News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 28, 2018

बाबा रामदेव ने BSNL के साथ मिलकर लॉन्च किया पतंजलि का सिमकार्ड , इसके साथ मिलेगा फ्री लाइफ इंश्योरेंस

बाबा रामदेव ने BSNL के साथ मिलकर लॉन्च किया पतंजलि का सिमकार्ड , इसके साथ मिलेगा फ्री लाइफ इंश्योरेंस  

बाबा रामदेव ने पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी BSNL के साथ साझेदारी करके स्वदेशी समृद्धि सिमकार्ड लॉन्च कियाPatanjali ties up with BSNL, launches SIM cards

नई दिल्लीः भारत में एफएमसीजी (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) की दुनिया में जानी-मानी कंपनी पतंजलि अब मोबाइल सिमकार्ड लॉन्च कर टेलीकॉम की दुनिया में एंट्री ले रही है. योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने रविवार को इसका औपचारिक ऐलान किया. बाबा रामदेव ने पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी BSNL के साथ साझेदारी करके स्वदेशी समृद्धि सिमकार्ड लॉन्च किया.

अभी शुरुआती दिनों में पतंजलि के कंर्मचारियों को ये सिम कार्ड मिलेगा. आने वाले दिनों में जब इसे कमर्शियली लॉन्च किया जाएगा तो इस सिम कार्ड के साथ पतंजलि के हर प्रोडक्ट पर 10 फीसदी की छूट दी जाएगी.

क्या होगा प्लान?

स्वदेशी समृद्धि सिमकार्ड  पर यूजर को 144 के रिचार्ज पर देशभर में अनलिमिटेड कॉल, 2 जीबी डेटा और 100 मैसेज दिए जाएंगे. इतना ही नहीं कस्टमर्स के हेल्थ, एक्सीडेंटल और लाइप इंश्योरेंस भी दिया जाएगा.

सिमकार्ड लॉन्च के मौके पर रामदेव ने कहा कि बीएसएनएल एक स्वदेशी नेटवर्क है और पतंजलि और बीसएनएल दोनों का मकसद देश के लोगों का भला करना है. देश में बीएसएनएल के 5 लाख काउंटर्स पर जल्द पतंजलि स्वदेशी समृद्धि सिमकार्ड उपलब्ध होगा.

उन्होंने आगे कहा, कंपनी का मकसद चैरिटी करना है. यूजर्स को लुभाने वाले सस्ते डेटा और कॉलिंग पैक के साथ ही ये कार्ड 2.5 लाख के मेडिकल और 5 लाख के लाइफ इंश्योरेंस के साथ आता है.

खास बात ये है कि ये क्लेम रोड एक्सीडेंट की स्थिति में ही किया जा सकेगा.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages